महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती को मिला मारवाड़ी समाज का समर्थन, कहा साढ़े चार साल का कार्यकाल संतोषजनक
(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित अग्रसेन भवन (धर्मशाला) में दुर्गा प्रसाद लोधा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक हुई. इस बैठक के दौरान झारखंड सरकार तथा बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती के पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल पर चर्चा के बाद मारवाड़ी समाज ने उन्हें जमशेदपुर लोकसभा सीट पर सबसे उपयुक्त उम्मीदवार बताया. जमशेदपुर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती को मारवाड़ी समाज ने समर्थन देने की घोषणा की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए दुर्गा प्रसाद लोधा ने बताया कि पिछले साढ़े चार सालों में एक विधायक के तौर पर समीर मोहंती का कार्यकाल संतोषजनक रहा है. वे सबके सुख-दुख में भी शामिल होते रहे हैं. इसलिए मारवाड़ी समाज ने उन्हें समर्थन देकर भारी मतों से जिताने का फैसला किया है. इस फैसले से खुश दिख रहे समीर मोहंती ने मारवाड़ी समाज को धन्यवाद देते हुए कहा की मारवाड़ी समाज के ये साथी एक तरह से हमारे परिवार का हिस्सा हैं. हम लोग एक ऐसी सामाजिक व्यवस्था बनाना चाहते हैं जिसमें जाति धर्म अथवा समुदाय के आधार पर किसी से कोई मतभेद ना रहे. हर किसी को अपनी प्रतिभा एवं क्षमता के अनुसार आगे बढ़ने का समान अवसर मिले. ज्ञात हो कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार को पहले ही सिख समाज, बंगभाषी समाज, ओड़िया समाज, राजपूत समाज, दलित समाज समेत कई समुदायों का समर्थन हासिल है. इस बैठक में कमल प्रसाद रूंगटा, दीपक झुनझुनवाला, विनीत रूंगटा, आलोक लोधा, आनंद सेक्सेरिया, विनय रूंगटा, मिठू रूंगटा, कैलाश रूंगटा, अविनाश सुरेखा, मुरारी शर्मा, संजय लोधा, बासुदेव रुंगटा, केशव रुंगटा, विशाल लोधा, सुभाष लोधा, नीरज केडिया आदि उपस्थित थे.
Related posts:
