Spread the love

दो दिवसीय अंतर जिला दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ…

चांडिल (विद्युत महतो)

Advertisements

चांडिल अनुमंडल के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत सिरुम हाई स्कूल मैदान में दिव्यांग क्रिकेट समिति सरायकेला खरसावां के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसका विधिवत शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके और बल्लेबाजी करके मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने किया।

इस प्रतियोगिता में झारखंड के बोकारो, सरायकेला और रामगढ़ जिला की दिव्यांग क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया है। जिसका समापन गुरुवार को होगा। प्रतियोगिता के दौरान भाग ले रहे खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के प्रयासो को सराहा और झारखंड सरकार से दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और मदद करने की मांग की।

इस दौरान जानकारी देते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि सरायकेला जिला के इतिहास में पहली बार दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।यह प्रतियोगिता दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि दिव्यांगों के हक के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते रहूंगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार भी समय-समय पर प्रतियोगिता का आयोजन कर दिव्यांग खिलाड़ियों को मंच देने का काम करें और दिव्यांग खिलाड़ियों को मदद करे। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर पारगामा पंचायत के मुखिया लालू मांझी, समाजसेवी सुनील कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed