Spread the love

महागठबंधन की‌ खरसावां में हुआ चुनावी सभा, खराब मौसम के कारण नहीं पहुंच पाए सीएम चंपाई सोरेन…

सरायकेला (संजय मिश्र ) । खुंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के खरसावां में शनिवार को इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस चुनावी सभा को राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन संबोधित करने वाले थे। जिसे लेकर चिलचिलाती धूप में भी उमड़ी भीड़ की जनता काफी बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे। परंतु राजधानी रांची में मौसम काफी खराब होने के कारण चुनावी सभा में वे पहुंच नहीं पाए। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खुंटी लोकसभा के महागठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।

Advertisements
Advertisements

देश की गरीबों का विनाश कर बड़े-बड़े उद्योगपति व पूंजीपतियों को साथ देकर आगे बढ़ा रही है। ताकि देश को उद्योगपति एवं पूंजीपतियों के हाथों बेच सके। उन्होंने कहा कि जल, जंगल, जमीन को बचाना है तो भाजपा को उखाड़ फेंकना है। केंद्र सरकार संविधान पर छेड़छाड़ करना चाहती है। जिससे देश के आदिवासी एवं मूलवासीयों को विभिन्न प्रकार परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कालीचरण मुंडा जनता का सेवक है सेवक बनाकर काम करेगा। जनता का हर सुखदुख में हमेशा साथ खडा रहेगा। वहीं विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खासकर देश के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। केंद्र के भाजपा सरकार झूठे वादे व आश्वासन की सरकार है। मोदी जी बात गरीबों की करते हैं पर काम सिर्फ अमीरों के लिए करते हैं।

जनता उनकी झूठे वादे व आश्वासन को समझ चुकी है। लोग जान चुके हैं कि देश के विकास और जनता की भलाई के लिए नहीं बल्कि सिर्फ बटोरने के लिए बीजेपी वाले ही कम कर रहे हैं। उन्होंने 10 साल में गरीबों का विनाश कर राज्य के गरीब जनता व राज्य की सर्वांगीण विकास करने वाले विपक्ष के नेता मंत्री को साजिश के तहत फंसाने का काम किया। उन्होंने कहा कि आमदा में बन रहे 500 बेड का अस्पताल को पुन: चालू करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से कार्य हो गई है। ताकि क्षेत्र के जनता को जल्द से जल्द 500 बेड वाले बड़े अस्पताल की सुविधा मिल सके।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रत्याशी कालीचरण मुंडा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो, समाजसेवी बासंती गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, विधायक प्रतिनिधि सानंद आचार्य, खरसावां विधानसभा प्रभारी राज बागची, प्रदेश सचिव प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा, छोटेराय किस्कू, मांगीलाल महतो, सोहनलाल कुम्हार, कोंदो कुंभकार, धनु मुखी, भवेश मिश्रा, मुखिया करम सिंह मुंडा, रजनी बानरा, रानी हेंब्रम आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed