Spread the love

गुड़ाबांधा: बालिजुडी गांव निवासी मोड़ी बेरा के श्राद्धकर्म में समाजसेवो सह जन कल्याण संघर्ष वाहिनी के संरक्षण रंजीत चाटीयाल पहुंचे

(देवाशीष नायक) गुड़ाबांधा प्रखंड के बालिजुडी पंचायत अंतर्गत बालिजुडी गांव निवासी मोड़ी बेरा के श्राद्धकर्म के लिए उनके परिवारजनों पुर्ण बेरा ओर रबी बेरा से समाजसेवो सह जन कल्याण संघर्ष वाहिनी के संरक्षण रंजीत चाटीयाल मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान समाजसेवी ने मृतक के परिजनों श्राद्धकर्म के लिए सहयोग किया. इस मौके पर सुमन चाटीयाल, सोमेन प्रधान, बाबू पत्रों, बीदसी बेरा, अखंड घोष आदि उपस्थित थे.