Spread the love

 

हत्यारा पति को ग्रामीण जिन्दा जलान चहता था आखिर क्यों….. अब भी सवाल के घेरे में,

पुलिस सीसीडी कैमरे के अधार पर दर्जनों ग्रामीण पर मामला दर्ज की तैयारी में

गुमला — दंपति के बीच उठे घरेलू विवाद व पत्नी के दुसरे युवक से बात करने के शक पर पति ने अपनी नवविवाहिता पत्नी की दिनदहाड़े घर में ही बेरहमी से लात घूसों से मारपीट व दिवार से टक्कर मारने के उपरांत गला दबा कर हत्या करने के पश्चात साक्ष्य छुपाने के उद्धेश्य से शव को पहनी हुई साड़ी के सहारे फाँसी पर लटका दिया ! उक्त घटना गुमला जिला के कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेड़वा पंचायत के पारही गाँव में सोमवार करीब 12 से 1 बजे दिन की है ! मृतका का नाम तारा देवी ( उम्र 22 वर्ष ) है ! मृतका का मैके कामडारा प्रखंड के सुरहू नवाटोली गाँव था ! और उसकी शादी इसी वर्ष 26 मार्च को प्रखंड के पारही गाँव निवासी कमल साहु के साथ हुई थी ! घटना के समय मृतका के ससुराल में सिर्फ दंपति थे ! जबकि घर के सदस्य सभी अपने अपने कामों में बाहर व्यस्त थे !

दंपति के बीच उठे घरेलू विवाद का क्या है पुरा मामला

घटना से एक सप्ताह पूर्व घरेलू विवाद में दंपति के बीच झगड़ा हुई ! विगत रविवार को मृतका पत्नी अपने पति के पॉकेट से 200 ( दो सौ ) रूप्ये निकाल ली थी ! जिसको लेकर मारपीट हुई थी और पत्नी अपने मैके चली गई थी ! इसी बीच 27 नवंबर को पति अपने ससुराल सुरहू नवाटोली गया और 28 नवंबर को पत्नी को अपने साथ लेकर घर पारही लौट गया ! पेशे से टेम्पो चालक पति 29 नवंबर को टेम्पो में रानु लोड कर सवारियों को कामडारा पहुँचाने के बाद दिन 11 बजे अपने घर पहूँचा और पत्नी से खाना माँगा ! खाना परोसने में थोड़ा विलंब होने पर दंपति के बीच उत्पन्न विवाद काफी गहरा गया ! और गुस्से में आकर आक्रोशित पति ने काफी दर्दनाक तरीके से लात घूसों से पत्नी को मारपीट करते हुये दिवार में चेहरे को टक्कर मार दी जिससे पत्नी घायल होकर बेहोश होने के बाद गिर गई ! इस पर क्रूर पति ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी ! हत्या करने के बाद जब मन नहीं भरा तो पत्नी के शव को पहनी हुई साड़ी के द्धारा छप्पर के लकड़ी के सहारे फाँसी के तौर पर लटका दिया ! इधर 2 बजे कामडारा पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार घटनास्थल पहूँच शव को अपने कब्जे में कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी !

त्वरीत कारवाई के बाद आरोपी पति गिरफ्तार कर कांड सं० 52/21 के तहत मामला दर्ज

मृतका तारा देवी की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास आरोपी पति कमल साहु ने किया था ! पर वह अपने मंसुबे में कामयाब नहीं हो सका ! मृतका के शव के चेहरे मे गहरा जख्म हत्या की ओर ईशारा कर रहा था ! और कारवाई करते हुये पुलिस आरोपी पति कमल साहु को गिरफ्तार कर थाना ले आई ! जहाँ पुछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि आपसी घरेलू विवाद व दुसरे लड़के से बात करने के चक्कर में स्वंय अपनी पत्नी की हत्या कर दी है ! कामडारा पुलिस कांड सं० 52/21 के तहत मामला दर्ज करते हुये पत्नी हंत्या आरोपी पति कमल साहु को मंगलवार को गुमला जेल भेज दिया ! और बरामद शव को पोस्टमाटम के लिये सदर अस्पताल गुमला भेज दिया ! पुलिस पुरे मामले की गहन छानबीन में जूटी है !

घटना के समय परिवार के लोग मौजूद नहीं थे

पारही गाँव में जब क्रूर पति अपने घर में दिनदहाड़े पत्नी की निर्मता पूर्वक हत्या कर रहा था उस समय आरोपी के पिता सुलेन्द्र साहु कामडारा गये हुये थे ! जबकि माँ सचन देवी बकरी चराने और बहन स्कूल गई थी ! घर में एकमात्र बूढ़ी दादी जो घर के बाहर बैठी थी !

घटना के बाद आरोपी पति को जिन्दा जलाना चहता था ग्रामीण

मृतका पत्नी तारा देवी की हत्या पति के द्धारा बेरहमी से कर दिये जाने की खबर गाँव में आग की तरह फैल गई ! और सोमवार रात्रि 9 बजे करीब मृतका के गाँव वाले कामडारा थाना पहूँच थाना परिसर में प्रवेश कर पुलिस कस्टडी में आरोपी पति को जलाने का असफल प्रयास किया ! परंतु पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना टल गई ! लगभग 25 -30 की संख्या में महिला पुरूष थाना में प्रवेश कर हंगामा किया ! सुनियोजित प्लान के तहत मिट्टी तेल व माचिस लेकर अचानक लोग थाना परिसर में प्रवेश कर गये ! इसके बाद मेन गेट से जबरन लोग अंदर घुस आरोपी को जलाने की बात कर रहे थे ! लेकिन ओडी डियूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी भगवान गौड़ व संतोष कुमार ने आक्रोशित लोगों को रोक दिया ! और अप्रिय घटना की आशंका पर त्वरीत कारवाई करते हुये थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार समेत सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुये आक्रोशिक लोगों को थाना परिसर से खदेड़ कर बाहर निकाला ! इसके बाद भी थाना गेट पर जमकर हो हंगामा होता रहा ! पुरे मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज व वीडियो के आधार पर थाना परिसर में हंगामा करने वाले लोगों के विरूद्ध कारवाई की तैयारी की जा रही है ! समय पर कामडारा पुलिस पुरी सक्रियता से आक्रोशित लोगों से निबटने में कामयाब हो गई ! क्योंकि गुस्साये लोग आरोपी को जिंदा जलाने की फिराक में थे ! वहीं पुलिस का संयम भी काम किया !

Advertisements

You missed