आनंद सोरेन अपने विधान सभा के चुरचु प्रखंड में जन संर्म्पक अभियान चलाया…
हजारीबाग (बालेश्वर महतो) आनंद सोरेन मांडू विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनावी मैदान में उतरे है ।जिसे लेकर चुरचू प्रखंड के बागजोबरा में जन संपर्क अभियान चलाया। और लोगो की बात सुनी और कहा कि जो आज तक कोई नहीं किया मै करूंगा और मांडू के जनता के लिए में लड़ूंगा।
वही प्रखंड स्तर पर लोगों की समस्या सूना और चुनाव में विजय होने पर सभी समस्यओं का निदान करने का आश्वाशन दिया । बैठक में शामिल चाराही मुखिया प्रतिनिधि अंगों मुखिया प्रतिनिधि मोहन हेमरमो, सुखदेव, नरेश, सहदेव किस्कू, लालजी मांझी, इत्यादि शामिल थे।
