आनन्द सोरेन ने जनसर्म्पक अभियान प्रारंभ किया, लोगों का मिला जनसमर्थन…
हजारीबाग,(बालेश्वर महतो)। आनन्द सोरेन नामांकन के बाद अपना जनसर्म्पक अभियान प्रारंभ कर दिया है । 24 मांडू विधान सभा के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आनन्द सोरेन प्रत्याशी चुनावी मैदान में है । वहीं लगातार डोर टू डोर जनसर्म्पक कर रहें है । आज दाढ़ी प्रखंड का दौरा किया। आनन्द सोरेन जो निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में सैकड़ों लोगों ने जनसमर्थ देन का वादा किया ।
शुक्रवार को चुरचू पंचायत का दौरा किया और दौरे के दौरान चुरचू पंचायत के बोदरा गांव का टोला बागजोबरा से बेहरा पंचायत की सड़क की समस्या ग्रामीणें ने बताया । ग्रामीणों के बताया की यह सड़क वर्षो से कच्चा रस्ता है ।
इस रास्ते से आसपास के सैंकड़ों ग्रामीण पैदल यात्रा करते हैं क्योंकि बागजोरा से बेहरा जाने का एक मा़त्र कच्चा सड़क है । कई विधायक बने कई सांसद बने और इस सड़क के सबंध में झारखंड सरकार को भी ज्ञात है, लेकिन कोई जानता का दर्द को नहीं समझा। आनन्द सोरेन ने ग्रामीणों को अस्वशन दिया की मैं चुनाव जीते ही प्रथम प्राथमिकता के आधार पर रोड बनवाऊंगा।