हजारीबाग : भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।
रिपोर्ट : बालेश्वर महतो
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय टीम ने हजारीबाग पंचायत सचिव दीपक दास को 11, 000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया । मिली जानकारी के अनुसार यह करवाई वादी चमेली देवी के आवेदन पर की गई । चमेली देवी को अबूवा आवास का लाभ मिला था । जिसके लिए किस्तों में मकान निर्माण के लिए प्रखंड स्तरीय कार्यलय से पैसा भुगतान किया जा रहा था । इस दौरान अबूवा आवास योजना की तीसरी किस्त भुगतान करने के लिए पंचायत सचिव दीपक दास ने ग्यारह हजार रुपए की मांग लाभुक से किया। चमेली देवी ने इसकी जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक टीम को दिया । जिसके तहत, टीम ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। चमेली देवी ने बताया कि उन्हें अबुवा आवास योजना के तहत अब तक 80, 000रूपये की दो किस्त मिल चुका है, ओर आवास निर्माण शुरू कर दिया है।