Spread the love

चाकुलिया: स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में हुआ कैम्पस सलेक्शन, ब्रेस इंडिया लिमिटेड कंपनी में 30 छात्र के हुआ चयन

(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानंद आईटीआई कॉलेज में गुरुवार को जमशेदपुर के ब्रेस इण्डिया लिमिटेड कम्पनी की से संस्थान परिसर में कैम्पस सलेक्शन किया गया. इस दौरान संस्थान से पास आउट हुए छात्र समेत अन्य आईटीआई के कुल 72 छात्र शामिल हुए. कुल 30 छात्र का चयन किया गया जिसमे फीटर ट्रेड के 23, वेल्डर ट्रेड के 5 एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के 2 छात्रों का चयन किया गया. कैम्पस सलेक्शन के दौरान कम्पनी के एचआर अमित शर्मा ने सर्वप्रथम कम्पनी का परिचय देते हुए दो चरणों परीक्षा हुआ जिसमे पहले चरण में छात्रों से 30 मिनट का लिखित परीक्षा दिया एवं द्वितीय चरण में सभी छात्रों का बारी-बारी से मौखिक इंटरव्यू लिया गया. इस दौरान चयनित सभी छात्र 1 तारीख से कम्पनी ज्वाइन करेंगे. सभी छात्रों को 14 हजार मासिक वेतन पर लॉक किया गया. इस विषय पर संस्थान के प्रचार्य महोदय से पुछने पर उन्होंने बताया कि पास हुए कुछ छात्रों का प्लेसमेंट दूसरे राज्य में होने के कारण वे लोग काम छोड़कर वापस आ गए थे और उन्हीं के आग्रह पर लेसमेन्ट का ड्राइव का आयोजन किया गया. इस प्लेसमेंट के बाद हमार संस्थान से पास-आउट होने वाले लगभग सभी विद्यार्थियों का प्लेसमेन्ट पूरा हो गया है. उन्होंने बताया की हमारा संस्थान का एक मात्र उद्देश्य और लक्ष्य यही है कि यहाँ से पास-आउट होने वाले सभी विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हो. आगे भी इस तरह का प्रेसमेन्ट देने का हमारा प्रयास जारी रहेगा. इस मौके पर कम्पनी के प्रोडकान हेड आर बजाज, एचआर अमित शर्मा, जूनियर एचआर सौरख कर एंव ट्रेनर डिपार्टमेंट के मनोज महतो समेत संस्थान के प्रशिक्षक रंजीत राउत, पियूष पात्र, मनोज बेरा, अभिषेक कालिन्दी, राजेन पाल, नृपेन्द्र महतो, दीपक नायक, शुक्ला मोहन्ती आदि उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements

You missed