हेमंत सरकार चुनावी वादे में फेल है महिलाओं को आत्मनिर्भर सिर्फ आजसू पार्टी ही कर सकती है : पारसनाथ उरांव
राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार) । रविवार को अनगड़ा प्रखंड के हरातू पंचायत अंतर्गत पाहन टोली में आजसू नेता किशोर मुंडा की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि आजसू पार्टी खिजरी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव रहें जिन्होंने अपना संबोधन में कहा झारखंड सरकार अपनी चुनावी वादे में फेल रही है गरीब जनता छोटी छोटी समस्याओं से त्रस्त है और यहां का बी डि ओ , सी ओ स्थानीय विधायक पैसा कमाने में मस्त है इसलिए इस राज्य गाँव समाज को बचाना है तो महिलाओं को जागरूक होना होगा a
उसे आत्मनिर्भर बनाना होगा और राज्य में ये काम आजसू पार्टी ही कर सकती है । कार्यक्रम का संचालन मंगलदेव महतो के द्वारा किया गया । विशिष्ट अतिथि आजसू पार्टी वरीय उपाध्यक्ष जलनाथ चौधरी रहें आजसू पार्टी की नीति सिंद्धान्तों को उपस्थित लोगों के समक्ष रखें । सर्वसम्मति से महिला पंचायत अध्यक्ष मंजू देवी,सचिव वीणा देवी,कोषाध्यक्ष संगीता देवी,संगठन सचिव ममता देवी महिला ग्राम प्रभारी छात्र संघ पंचायत अध्यक्ष रोहित कुमार मुंडा,सचिव नरेश महतो को चुना गया ।
मौके पर फुलेश्वर महतो,जगदीश मुंडा,सूरज मुंडा,देवन्ति देवी,मनोरंजनी मिंज,सरिता,देवी,जामुन देवी,दीपा देवी,पूजा देवी,बालेश्वर महतो,संदीप रजवार, आकाश रजवार, आकाश पाहन, रमेश पाहन, सुनील मुंडा,प्रकाश मुंडा,अजीत पाहन,जुलेश महतो,छोटन मुंडा,अनिल मुंडा,परमेश्वर महतो,हरिचरण मुंडा,दीपक मुंडा,मंटू मुंडा,हरिमोहन पाहन,महादेव मुंडा,रमण मुंडा,ललिता कुमारी,संगीत कुमारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।