Spread the love

सड़क पर भारी मालवाहक वाहनों से हो रही दुर्घटना में  मौत की जिम्मेदारी प्रसाशन को बताया, डॉ गोस्वामी ने सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन को अविलंब रोकने की मांग की …

चाकुलिया: (विश्वकर्मा सिंह)

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित भाजपा संपर्क कार्यालय में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया. इस दौरान डॉ गोस्वामी ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में झामुमो गठबंधन सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर प्राकृतिक संसाधनों विशेषकर बालू एवं पत्थरों का अवैध खनन हो रहा है. वहीं एक सरगना के द्वारा माटिहाना-चाकुलिया सड़क तथा केरूकोचा- चाकुलिया सड़क पर भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन कराया जा रहा है.

विगत 4 वर्षों के दौरान माटिहाना-चाकुलिया सड़क पर भारी मालवाहक वाहनों ने कई निर्दोष लोगों की जानें ली. टोल टैक्स तथा ओवर लोडिंग के जुर्माने से बचने के लिए भारी मालवाहक वाहनों का एन एच के बजाय माटिहाना-चाकुलिया सड़क पर परिचालन हो रहा है. सत्तारूढ़ दल के नेताओं के संरक्षण में चल रहे भारी मालवाहक वाहनों के संभावित दुर्घटना से सड़क किनारे के गाँवों के लोग दहशत में हैं. माटिहाना- चाकुलिया सड़क पर प्रतिदिन 40 से 50 टन तक का लोड लेकर सैकड़ों भारी मालवाहक वाहनों का परिचालन हो रहा है

जबकि इस सड़क की क्षमता 20 टन तक का भार क्षमता है. डाॅ गोस्वामी ने कहा कि इस सड़क पर भारी मालवाहक वाहनों के दुर्घटना से लोगों की जानें जाती रही परन्तु प्रशासन आंखें मुंदी रही. लोगों की मौत के लिए भारी मालवाहक वाहनों के साथ प्रशासन की उदासीनता भी जिम्मेदार है. इस दौरान डाॅ गोस्वामी ने सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन को अविलंब रोकने हेतु कदम उठाने की मांग की है.

इस मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष देवाशीष मंडल, भाजपा नेता सुरेश सिंह, हिमांशु बेरा, तपन नायक, मुन्ना भारती, महादेव महतो, परिमल दास, गंगाराम हाँसदा, शुभेन्दु पात्र, बनमाली दास, मुरली मनोहर दास, विजय सीट, रमानाथ महतो आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed