Spread the love

पटना साहिब की यात्रा के लिए सिख समुदाय के जत्था को माननीय सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने निजी खर्च पर उपलब्ध कराई बस…

सरदार हरेंद्र सिंह:

Advertisements

पटना साहिब की यात्रा के लिए सिख समुदाय के जत्था को माननीय विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने रघुकुल आवास से हरा झंडा दिखाकर कर रवाना किया। माननीय विधायक जी के सौजन्य से सिंदरी की सिख संगत को आने वाले 17 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर उनके जन्म स्थान तथा सिखों के पांच तख्तों में से तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना जाने व आने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराई।

संगत सिंदरी से निकल कर माननीय विधायक जी के रघुकुल आवास पर पहुंच कर उनका आभार सरोपा देकर व्यक्त किया। इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने पटना साहिब तीर्थ पर जा सभी श्रद्धालु जनों का स्वागत किया तथा बस को हरा झंडा दिखाकर पटना के लिए रवाना करते हुए कहा संगत की सेवा का अवसर पाना सौभाग्य की बात है।

मौके पर संगत में सुखविंदर सिंह, हरेंद्र सिंह, गुरुचरण सिंह, सत्ती सिंह, संतोख कौर, गुरप्रीत कौ,र हरभजन कौर, हरजीत कौर, बेबी कौर, सेली कौर, सुखी कौर सहित लगभग 40 की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Advertisements

You missed