Advertisements
Spread the love

अबुआ आवास योजना के तहत भंडार टोली में गृह प्रवेश कार्यक्रम संपन्न

राँची/अनगड़ा । प्रखंड अंतर्गत चतरा पंचायत के भंडार टोली में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना के तहत पूर्ण रूप से निर्मित आवासों का शनिवार को विधिवत गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कार्यालय के निर्देशानुसार किया गया।

गृह प्रवेश समारोह का उद्घाटन अनगड़ा प्रखंड उप प्रमुख जयपाल हजाम, पंचायत की मुखिया डोली मुंडा एवं पंचायत सेवक मनीषा कुमारी द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात परंपरा के अनुसार अगरबत्ती जलाकर पूजा-अर्चना कर विधिवत गृह प्रवेश संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर उप प्रमुख श्री जयपाल हजाम ने कहा कि, “अबुआ आवास योजना” झारखंड सरकार की वह पहल है, जिसके तहत हर गरीब परिवार को पक्के और सुरक्षित घर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह केवल ईंट और सीमेंट से बने मकान नहीं, बल्कि गरीबों को सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

गृह प्रवेश करने वाली लाभुक लगनी देवी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले उनके पास पक्का मकान नहीं था, लेकिन अब सरकार की इस योजना से उन्हें एक सुरक्षित आश्रय मिला है। उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

You missed