निशुल्क बाबा के भागवत कथा में जुट रहे हैं सैकड़ो लोग, महंगी दुनिया में कुछ ऐसे भी हैं धर्म प्रचारक
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
गम्हरिया : सरायकेला जिले में निशुल्क बाबा के नाम से प्रसिद्ध स्वामी प्रसन्न आचार्य के द्वारा आयोजित सत्संग कार्यक्रम में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है। जिले के गम्हरिया प्रखंड परिसर के निकट मौजूद गायत्री नगर के खुले मैदान में जहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। वह चौथे दिन सैकड़ों लोगों की मौजूदगी कार्यक्रम स्थल पर देखी गई। जहां उनकी भागवत कथा में जमकर लोग भक्ति में सराबोर दिखे। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस भक्तिमय वातावरण का रसपान किया है। पूरे कार्यक्रम में खास बात यह है कि अगले 9 मार्च तक चलने वाली इस आयोजन के लिए निशुल्क बाबा द्वारा कोई शुल्क किसी से नहीं लिया गया है। चाहे वह आर्केस्ट्रा की टीम हो, बिजली बत्ती या कार्यक्रम स्थल के लिए टेंट की व्यवस्था हर एक चीज बाबा के द्वारा खुद के पैसे से खर्च कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिलेभर में यह आयोजन कई स्थानों पर हो चुका है और श्रीमद् भागवत के अध्याय की तरह यह आगे भी बढ़ता चलेगा। जहां एक और महंगाई आसमान छू रही है वहां ऐसी धर्म प्रचारकों का कार्य वाकई में काबिले तारीफ है।