ईचागढ 50 : 31 लोगों ने पर्चा खरीदा और कुल 24 लोगों ने भरा पर्चा अंतिम दिन चार प्रत्याशी ने किया नामांकन….
चांडिल डेस्क (सुदेश कुमार) झारखंड विधानसभा चुनाव 2024, 18 अक्टूबर को प्रकाशित किया गया था. इसके साथ ही चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों का नामांकन भी प्रारंभ हुआ था. निर्धारित तिथि के तहत शुक्रवार 25 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तिथि थी. नामांकन के अंतिम दिन चार लोगों ने पर्चा दाखिल किया. इसके साथ ही ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कुल संख्या 24 प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल किया है. इनमें दो महिला उम्मीदवार सविता महतो और रीना महतो भी शामिल हैं.
31 लोगों ने पर्चा खरीदा :
शुक्रवार को नामांकन करने वालों में पूर्वी सिंहभूम जिले के कसमार निवासी पृथ्वीनाथ महतो, पारडीह के रिजवान, धादकीडीह चांडिल निवासी रीना महतो और बाघाडीह नीमडीह के बृहस्पति सिंह सरदार शामिल हैं. यहां अंतिम दिन किसी ने भी नामांकन पत्र नहीं खरीदा. वहीं चुनाव लड़ने के लिए कुल 31 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा था. ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन का पर्चा लेने के बावजूद कुल सात लोगों ने नामांकन दाखिल नहीं किया.
24 प्रत्शशी ने दाखिल किया नामांकन पत्र
ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कुल 24 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. 22 अक्टूबर को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार विधायक सविता महतो ने सबसे पहले नामांकन दाखिल किया. 23 अक्टूबर को कुल छह लोगों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें श्याम बिहारी प्रजापति, सुखराम हेम्ब्रम, कल्याण चंद्र सिंह, मनु दत्त, अजमल बल्खी और मो केयुम खान शामिल थे. 24 अक्टूबर को नामांकन करने वालों में एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो, जेएलकेएम उम्मीदवार तरुण महतो, आशुदेव महतो, अरविंद कुमार सिंह, खगेन महतो, अनुप कुमार महतो, तुलसी दास महतो, रामहरि गोप, सुधाकर सिंह, विरेंद्र नाथ माझी, शंभू गोराई, आशुतोष महतो और प्रवेश कुमार शामिल थे.