Spread the love

ईचागढ़ विधान सभा के 12 सड़कों लगभग 28 करोड़ की योजना धरातल पर, विधायक के कार्यो का ग्रामीणों ने की सहराना …

चांडिल (विद्युत महतो) कोरोना काल के बाद ईचागढ में विकास का एकमुस्त लगभग 28 करोड़ की योजनाओं को धरातल पऱ उतारने में विधायक सविता महतो के प्रयास सफल रहा है और कहा कि हम वादा नहीं धरातल पर काम करते है । जिसे लेकर ईचागढ़ विधानसभा के 12 महत्वपूर्ण सड़कों का टेंडर निकला गया। जिसे लेकर ग्रामीणों और कार्यकर्त्ताओं में खुशी की लहर देखा गया और विधायक के कार्यो को एक सहरानीय कार्य बताया ।

Advertisements

28 करोड़ की योजना धरातल पर:

जिसमें नीमडीह प्रखंड के रामनगर बांदु पथ से हेवन से लावा होते हुए अण्डा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, कुकड़ू प्रखंड के रुपरु से सीरुम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, लेटमदा से जारगो तक का सुदृढ़ीकरण, डेरे से रेलवे लाईन तक का सुदृढ़ीकरण, छातारडीह से जारगो मोड़ भाया महादेबेड़ा तक का सुदृढ़ीकरण तेरह करोड़ चौहतर लाख चौदह हजार सात सौ रुपये व ईचागढ़ प्रखंड में आरईओ रोड से कुंद्रीलोंग ग्राम तक पथ का सुदृढ़ीकरण,कुंद्रीलोंग ( भागाबांध ) से धातकीडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण, बड़ाआमड़ा से जाहेरडीह भाया सिलदा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, गौरांगकोचा से करनडीह तक पथ का सुदृढ़ीकरण, नागासेरेंग से कुटाम तक पथ का सुदृढ़ीकरण, कुटाम से काठघोड़ा तक पथ का सुदृढ़ीकरण, नागासेरेंग बाजार से डूंगरीडीह भाया आमनदीरी सीमा तक पथ का सुदृढ़ीकरण चौदह करोड़ सैतालिस लाख ईकतीस हजार दो सौ रुपये की लागत से निर्माण होने वाले सड़क का टेंडर निकला।

विधायक सविता महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 12 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण होने से इसका लाभ जनता को मिलेगा। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों का बहूप्रशिक्षित मांग अब जल्द पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा उक्त सड़कों का निर्माण होने से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की लकीरे दिखेगी। कहा कि हम वादा नहीं धरातल पर काम करते है

Advertisements

You missed