Spread the love

राज्यपाल ने जिलान्तर्गत इचागढ़ प्रखंड के रुगड़ी पंचायत में ग्रामीणों से किये संवाद। राज्यपाल द्वारा विभिन्न योजनान्तर्गत लाभुकों के मध्य परिसंपत्तियों का भी किया गया वितरण…

आप सभी को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिले; यह मेरा प्रयास है: राज्यपाल

सरायकेला संजय मिश्रा । राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोमवार को सरायकेला-खरसावां जिलान्तर्गत ईचागढ़ प्रखंड के रुगड़ी पंचायत में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनमानस के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाएं संचालित हैं। आप सभी के बीच इस आशय के साथ पहुंचा हूँ कि यह जान सकूँ कि आपको इन सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं? इन योजनाओं के प्रति आपकी राय एवं सुझाव जानने आया हूँ। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि आप सभी को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले। विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में कोई समस्या हो तो उससे बताएँ ताकि सरकार व प्रशासन को इससे अवगत कराया जा सके और आपकी समस्याओं का निदान हो सकें।

राज्यपाल ने कहा कि किसानों के लिए वर्तमान में ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना’, माताओं-बहनों के लिए ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ जैसी कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। साथ ही सबका अपना घर हो, इस हेतु आवास योजना की भी सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विभिन्न वैज्ञानिक शोधों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार का मानना है कि आधी से अधिक बीमारी का कारण दूषित पेयजल है। इस परिप्रेक्ष्य में केन्द्र सरकार द्वारा सभी को नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करने हेतु सक्रियता से कार्य किया जा रहा है।

राज्यपाल ने इस अवसर पर ग्रामीणों से संवाद के क्रम में विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उनकी समस्याओं को सुना। इस अवसर पर उनके द्वारा एक ग्रामीण महिला को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन शीघ्र प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रामीण महिला द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त हुआ है, घर में शौचालय सुविधा भी है लेकिन खाना कैसे बनाती है, यह पूछे जाने पर कहा कि वे लकड़ी पर खाना बनाती है।एक ग्रामीण द्वारा रंगामाटी से सिल्ली तक फोरलेन सड़क नहीं बनने की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया। उक्त अवसर पर कुछ लोगों द्वारा ग्राम बसहातू में सड़क समस्या से अवगत कराया गया।

ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि उनके गांव में सड़क सुविधा नहीं है, जिस कारण किसी के बीमार होने पर एम्बुलेंस सुविधा से भी वंचित रहते हैं। साथ ही, खाद्यान्न पदार्थ लेने जाने में भी समस्या होती है। राज्यपाल ने इसे गंभीरता से लिया। राज्यपाल के निर्देश के आलोक में उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां द्वारा कहा गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को आज उक्त ग्राम जाकर अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अवसर पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि पूर्व में उनकी स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन समूह से जुड़ने के उपरांत उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।

उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि यह जिला कृषि प्रधान है। जिलान्तर्गत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र है। यह जिला सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत समृद्ध है। यहाँ के छऊ नृत्य कला की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान है।

उक्त अवसर पर राज्यपाल द्वारा सखी मंडल के सदस्यों के समूह के मध्य सीआईएफ के तहत चेक का वितरण करने के साथ-साथ लाभुकों के मध्य विभिन्न योजनान्तर्गत यथा उरद मिनी कीट(कृषि), मातृत्व प्रसूति प्रसुविधा योजना, मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना (श्रम), प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना, केसीसी, पीएमएफएमई, प्रधानमंत्री जनमन योजना, वनाधिकार पट्टा अधिनियम के तहत भूमि पट्टा का लाभ प्रदान किया गया।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…