विधिक सेवा के द्वारा लोगों को किया गया जागरूक…
ईचागढ़:विद्युत महतो
ईचागढ़ : गुरुवार को नालसा तथा झालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला तथा अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चांडिल की और से पीएलभी कार्तिक गोप ने लेपाटाड़ गांव के खेतों में महिला मजदूरों को की जानकारी दिया।
उन्होंने महिला के प्रति हो अत्याचार से संबंधित अभियान लगातार सौ दिन तक चलाया जायेगा एवं महिलाओं का अधिकार, अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना, बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह, घरेलू हिंसा, ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित नियम और सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे ग्रामीणों को जानकारी दिया गया।
साथ ग्रामीणों को कहा कि किसी भी समस्या होने पर पीएलभी कार्तिक गोप से मोबाइल नंबर 9955802247 पर संपर्क करने को कहा गया। मौके पर तारामनी उरांव, हीरामनी उरांव, नुनीवाला उरांव, रीना उरांव, सोमवारी मुण्डा ,सोमवारी उरांव, मीना देवी, पान्ती देवी आदि उपस्थित थे।
