Spread the love

शिक्षक बिहारी लाल सिंह मुंडा के असमय मृत्यु से शिक्षा जगत में हुई अपूर्ण क्षति, श्राद्धकर्म में शामिल हुए विधायक एवं समाज सेवी ने नई परंपरा की शुरुआत की…

ईचागढ़ : विद्युत महतो

ईचागढ़ : ईचागढ़ प्रखण्ड के सीतु पंचायत गांव कुटाम में विधायक सविता महतो ने स्वर्गीय शिक्षक बिहारी लाल सिंह मुंडा के श्रद्धानुष्ठान में शामिल होकर उनके प्रांगण परिसर में स्वर्गीय शिक्षक के स्मृति में आम का वृक्ष लगाकर एक नई परंपरा की शुरुआत की है। उल्लेखनीय शिक्षक कुकड़ु प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंदूरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिहारी लाल सिंह मुंडा जी का दिनांक 18 अगस्त को अचानक हृदयाघात आने से ब्रह्मानंद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में स्थान चिलगु के करीब देहांत हो गया था।

स्वर्गीय शिक्षक बहुत ही मृदु भाषी , झुमुर संगीत के कवि, राज दरबारी नृत्य के रसिक, संगीत प्रेमी , वाक् कुशलता एवं शिक्षा के प्रति समर्पित भावना के धनी व्यक्ति थे । उन्होंने अपने जीवन काल में स्वयं को एक आदर्श शिक्षक के रूप में स्थापित किए थे, और साथ ही साथ सामाजिक परंपरा एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अपने आप को जोड़ के रखे थे। उन्होंने पिछले वर्ष बिरसा डूंगरी कुटाम में एक आदमकद भगवान बिरसा मुंडा जी का मूर्ति स्थापित किए थे ।

उक्त कार्यक्रम में विधायक, मंत्री एवं हजारों लोग शामिल होकर स्वयं को धन्य महसूस किए थे। उनका इस प्रकार असमय मृत्यु से शिक्षा जगत एवं समाज के लिए अपूर्णीय हुई है । आज गांव के लोगों में भी एक शोक की भावनाएं देखी जा रही हैं । इधर इस श्रद्धानुष्ठान में आजसू नेता हरेलाल महतो के छोटे भाई देवराज महतो ने भी उपस्थित होकर उनके प्रांगण में बेल वृक्ष लगाकर आगे के लिए एक स्मृति स्थापित कर दिया।

मौके पर समाजसेवी अशोक पुनअरिआर, गुणधाम मुतरुआर, कलेश्वर कआड़उआर, रमेश काड़ुआर, शीतल पुनअरिआर, कृष्णचंद्र काटिआर , चित्तरंजन, रुपचांद सिंह मुंडा, डाॅ० मनोरंजन महतो, पूर्व मुखिया पंचानन पातर, छोटु प्रामाणिक आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Advertisements

You missed