Spread the love

चांडिल अनुमण्डल में अवैध करोवार जोरों पर, तिरूलडीह से आ रहे अवैध बालू से लदा हाईवा को चैका थाना ने पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस…

चांडिल (सुदेश कुमार) चांडिल अनुमण्डल क्षेत्र में अबैध कारोबार और अवैध बालू का कारोबार रूकने का नाम नहीं है । जिससे लेकर लगातार छापामारी और अधिकारीयों का भी वयान का प्रभाव नहीं देखने को मिल रहा है ।
विगत रात्री चैका थाना पुलिस ने रात्रि गश्ति के दौरान बालू ले जा रहे दो हाइवा को पकड़ा है. दोनों हाइवा को चैका थाना परिसर में रखा गया है. इस संबंध में चैका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि गस्ति दल ने एनएच पर बालू लदे दो हाइवा को पकड़ा है. इस मामले पर पुलिस जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है । .उन्होंने बताया कि रात के वक्त बालू लदा हाइवा चलने की सूचना लगातार मिल रही थी. वही बालू मामले पर चैका पुलिस लगातार निगरानी कर रहा था । वही बुधवार के रात्रि को चैका थाना के गस्ति के दौरान दो हाइवा को पकड़ा है.जिसे थाना परिसर में रखा गया है । इसके पूर्व सूचना दिये जाने पर अधिकारी बताते है कि सभी गाड़ीयाॅं वैध चालान लेकर बालू का चालान लेकर बालू लदे हाइवा का परिचालन बताया जाता है ।

29 फरवरी को जिला टास्क फाॅर्स का किया गया गठन::

सरायकेला जिला में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार के अध्यक्षता में विडियों काॅन्फेंसिंग के माध्यम से समीक्ष बैठक किया गया था । उप विकास आयुक्त ने अवैध खनन तथा परिचालन के विरूद्ध कार्यवाही करने का निदेश जारी किया गया है समीक्ष बैठक के दौरान अवैध बालू और कोयला तथा पत्थर पर के संचालन कर रहे संलिप्त लोगों पर नियमावली के अधार पर संगठित धारा के अनुसार कार्रवाही करने का निदेश दिया गया है ।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें सभी अंचलधिकारी एवं थाना प्रभारी को आपसी समन्वय स्थापित कर विभिन्न क्षेत्रों मे औचक निरीक्षण कर अवैध खनन के विरुद्ध नियम संगत करवाई करने तथा नियमित रुप से संभावित क्षेत्र के मुख्य चौक चौराहो पर बड़े वाहनों की जाँच करने के निर्देश दिए ।

Advertisements

You missed