अवैध क्रेशर बन्द हो किसानों को मिले मुआवजा : राजेन्द्र प्रसाद शाही मुंडा
राँची/ अनगड़ा । राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद, राँची को अनगड़ा क्षेत्र में क्रेशर से निकलनेवाली जहरीली डस्ट/धूल से बंजर हो रही खेत व गंभीर बिमारी से ग्रसित हो रहे ग्रामीणों की समस्या को लेकर राजेन्द्र प्रसाद शाही मुंडा जिला परिषद सदस्य अनगड़ा पुर्वी ने ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने आरोप लगाया है कि अनगड़ा प्रखंड के सुरसू व कुच्चू पंचायत के सीमा क्षेत्र में स्थित सिंगारी राजस्व गांव के जोड़ाहरला में रजनीश सिंह व मुन्ना साहू व अन्य के द्वारा अवैध क्रेशर का संचालन किया जा रहा है। प्रतिदिन हजारों टन अवैध कीमती पत्थर का उत्खनन किया जाता है। पत्थर उत्खनन के दौरान बड़े पैमाने पर अवैध ब्लाटिंग की जाती है। इससे आसपास के कई घरों में दरार हो रही है। गांव का भू-संरचना प्रभावित हो रहा है। पत्थर ब्लास्टिंग व पिसाई के दौरान निकलनेवाले जहरीले डस्ट व धूल से आसपास के आधा दर्जन किसानों का दस एकड़ से अधिक खेती करने वाली जमीन बंजर हो गई है। इस भूखंड में अब किसी प्रकार का खेती नहीं हो रहा है। बगल में ही मोहन बेदिया, बिरसाय बेदिया, सुखना बेदिया, समय कुमार बेदिया, महेश बेदिया के छह एकड़ भूमि में लगा आम बागवानी पूरी तरह से खत्म हो गया। लगातार किसानों को नुकसान हो रहा है। पर्यावरण भी पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है। क्रेशर से निकलनेवाली जहरीली धूलकणों के कारण गांव के अनेक लोग गंभीर बिमारी से ग्रसित हो गये है उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन अवैध क्रशरों को तत्काल बंद किया जाए और प्रभावित किसानों को उनकी फसलों और स्वास्थ्य के नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाए। इसके लिये सरकार से आग्रह किया है । इस मामले पर सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।”
Related posts:
