Spread the love

महिला महाविद्यालय सरायकेला में इंपैक्ट लेक्चर सीरीज का हुआ आयोजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा : महिला महाविद्यालय सरायकेला में आईआईसी के तत्वावधान में सोमवार को इम्पेक्ट लेक्चर सीरीज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह व विशिष्ठ अतिथि के रूप ने कोल्हान विश्वविद्यालय के ओएसडी डॉ विलु सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्राओं को स्वरोजगार के लिए महिला उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किए।

महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ स्पार्कलीन देई ने इम्पेक्ट लेक्चर सीरीज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इम्पेक्ट लेक्चर सीरीज महाविद्यालय को भारत सरकार के द्वारा प्रथम चरण में करवाने के लिए चुना गया। इसके साथ ही महाविद्यालय में इनोवेशन सेल की ओर से महिला उद्यमी बनाने के क्षेत्र में सफल प्रयास की विस्तृत जानकारी साझा की। इम्पेक्ट लेक्चर सीरीज के मुख्य वक्ता सीसम प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर एंड सीईओ क्षितिज राज एवं आजमा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अरुणा तिर्की रहे। पहले चरण में क्षितिज राज ने स्टार्ट अप के विषय पर हर बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को जानकारी दी। उन्होंने स्टार्ट-अप के लिए सबसे पहले अपने आस-पास के समस्याओं को पहचानने तथा उसका समाधान ढूंढने के लिए प्रेरित किए। इसके साथ उन्होंने छात्राओं के मन में हो रहे जिज्ञासा का समाधान करते हुए कम संसाधन में भी स्टार्ट-अप शुरु करने की तरीका बताए।

दूसरे सत्र में अरुणा तिर्की ने अपने व्याख्यान में पारंपरिक भोजन को अपने दैनिक जीवन में लाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि आज हमारे पारम्परिक भोजन का विदेशों में भी काफी डिमांड है क्योंकि इसमें औषधिय गुण पाये जाते है। अपने परांपरिक भोजन को महत्व देकर आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे तो इससे हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने छात्राओ को अपने इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्राओं को फूड इंटरशिप फेस्टिव के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विज्ञान के शिक्षक चंद्रशेखर राय तथा वाणिज्य विभाग के शिक्षक मनोज महतो ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed