हाहाप पंचायत के चरना बेड़ा गांव में मुखिया ने नेतृत्व में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ किया बैठक …
रांची: अर्जुन कुमार । नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत के चरना बेड़ा गांव में हाहाप मुखिया की अध्यक्षता में प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक आवश्यक बैठक किया गया । समिति के अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा ने बताया कि प्रखंड में जाति, आवासीय,आय प्रमाण पत्र, ऑनलाईन प्लांट चढ़ाने जन्म प्रमाण मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में लोगों को काफी दिक्कत हो रहा है । इन्हीं मुद्दा को लेकर 27 फरवरी 2024 को प्रखंड व अंचल कार्यालय के समक्ष घेराव करने का निर्णय किया गया । मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा,52 पडाह के अध्यक्ष प्रदीप तिर्की, अजीत एक्का, पास्कल लकड़ा एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
