Spread the love

हँसडीहा थाना में अधिकारी से अधिक है चालक सरकारी चालक एक प्राइवेट अनेक…

अक्षय कुमार मिश्रा  नोनीहाट:

हंसडीहा थाना में अधिकारी से अधिक है चालक सूत्रों की माने तो हंसडीहा थाना में सरकारी चालक 1 जिसका नाम बेटाराम टुडू है और प्राइवेट चालक 10 से अधिक हैं।

अब बात यह उठता है कि इतने सारे प्राइवेट चालक हंसडीहा थाना में क्या कर रहे हैं। और उनका माह वेतन कितना है। कहीं-कहीं तो यह भी देखा गया की घटना स्थल पर प्राइवेट चालक ही पुलिस वाहन से आकर खाना पूर्ति कर वहां से चले जाते थे।

You missed

सरायकेला : गजराजों का झुंड पेट के आग बुझाने पहुंचे रेलवे ट्रैक के पास