Spread the love

हेमंत सोरेन की महात्वांक्षी योजना आबुआ आवास में पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों द्वारा फर्जी ग्राम सभा आयोजित कर सक्षम व्यक्तियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है । जिसे लेकर ग्राम प्रधान महासभा अनिश्चितकालिन अनशन पर बैठे…

चाण्डिल (विद्युत महतो) सरकार के महत्वाक्षी योजना योजना आपकी, सरकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से दिये गये आवेदनों के साथ छेड़छाड़ कर मनमने ठंग से मुख्यमंत्री की महत्वांक्षी योजना आबुआ आवास का लाभ गरीबों को नहीं दी जा रही है । इस मामले को लेकर चाण्डिल अनुमण्डल के कुकड़ु प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड में हो रहें सरकारी योजनाओं आबुआ आवास पर हो रहे भ्रष्ट्राचार के खिलाफ ग्राम प्रधान ने मोर्चा खोल दिया है । ग्राम प्रधान महासभा के बैनर तले अनिश्चितकालीन अनशन का शुभारंभ सोमवार से कार्यलय परिसर में किया गया ।

Advertisements

पारगामा के ग्राम प्रधान बासुदेव महतो के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आमरण.अनशन किया जा रहा है। एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश गोप के अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक को एक ज्ञापन सौंप कर फर्जी ग्राम सभा आयोजित कर पारित योजना पर रोक लगाया जाय । ग्राम सभा में पारित आबुआ आवास के लाभूकों का चयन करनेए ग्राम सभा द्वारा पारित विरसा सिंचाई कुप को स्वीकृति प्रदान करने ए बिचौलिया प्रथा पर अंकुश लगाने का मांग किया गया था। ज्ञापन में कहा गया था कि ग्राम प्रधान एवं ग्राम सभा का उपेक्षा कर विरसा सिंचाई कूप निर्माण कार्य किया जा रहा है जो गलत है। मांगे नहीं माने जाने पर अनशन करने की चेतावनी भी दिया गया था। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज से अनशन शुभारंभ किया गया। ग्राम प्रधान बासुदेव महतो ने कहा कि ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम सभा में विरसा सिंचाई कुप के लिए लाभूकों का चयन किया गया था और समय पर ही प्रखंड कार्यालय को ग्राम सभा द्वारा पारित सुचि दिया गया थाए मगर बिचौलिया के इशारे पर ग्राम सभा का उपेक्षा कर अन्य लाभूक बनाकर स्वीकृति दिया गया है।

उन्होंने कहा कि ग्राम सभा का उपेक्षा कर आबुआ आवास लाभूक गलत तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा कि जो ग्राम सभा से योग्य लाभूकों का चयन किया गया है उसे हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जो भी योजनाएं बनाई जाती है वे ग्राम सभा में पारित कर ही किया जाय, फर्जी ढंग से ग्राम सभा दिखाकर योजना पारित करने पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों से चयन का सत्यापन कराया जाय और रैयती जमीन दिखाकर सरकारी जमीन पर योजना बनाने वाले पर ग्राम प्रधानों से जानकारी लिया जाय । उन्होंने कहा कि तीन सुत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन किया जा रहा है।

मौके पर ग्राम प्रधान बासुदेव महतो, अशोक साव, सुसेन कुमार महतो, महादेव सिंह, शंकर सिंह मुण्डा, हिमांशु सिंह,कालोवरण सिंह मुण्डा, पद्म लोचन गोप, रविन्द्र नाथ प्रामाणिक, काबलु योगी सहित सैकड़ों महिला पुरूष उपस्थित थे।

Advertisements

You missed