Spread the love

लखीपुर में मुखिया निमाय सोरने ने किया पीएम आवासों का निरक्षण। समस्याओं से हुए अवगत।

Advertisements
Advertisements

राजनगर प्रखंड के डूमरडीहा पंचायत के मुखिया निमाय सोरेन ने अपने पंचायत क्षेत्र के लखीपुर ने बन रहे पीएम आवासों का निरीक्षण किया।एवं ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत भी हुए।बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत क्षेत्र में बन रहे सभी लंबित पीएम आवासों को 31 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।वहीं ग्रामीणों ने अपनी समस्या मुखिया के समीप रखा।जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों बालू और गिट्टी की घोर किल्लत हो रही है।और यदि कहीं से बालू मिलता है।तो डबल दाम लिया जा रहा है।जिससे सरकार द्वारा पीएम आवास की राशि से घर बना पाना मुश्किल हो रहा है।जो बालू पहले दो हजार से पच्चीस सौ में मिलती थी।अब चार हजार से साढ़े चार हजार कीमत हो गई है।ऐसे में ग्रामीण क्या करें। वहीं मुखिया निमाय सोरेन ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुना।और प्रखंड विकास पदाधिकारी और पीएम आवास प्रखंड समन्वयक के पास इस समस्या को रखने की बात कही।

Advertisements

You missed