लखीपुर में मुखिया निमाय सोरने ने किया पीएम आवासों का निरक्षण। समस्याओं से हुए अवगत।
राजनगर प्रखंड के डूमरडीहा पंचायत के मुखिया निमाय सोरेन ने अपने पंचायत क्षेत्र के लखीपुर ने बन रहे पीएम आवासों का निरीक्षण किया।एवं ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत भी हुए।बता दें कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत क्षेत्र में बन रहे सभी लंबित पीएम आवासों को 31 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।वहीं ग्रामीणों ने अपनी समस्या मुखिया के समीप रखा।जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों बालू और गिट्टी की घोर किल्लत हो रही है।और यदि कहीं से बालू मिलता है।तो डबल दाम लिया जा रहा है।जिससे सरकार द्वारा पीएम आवास की राशि से घर बना पाना मुश्किल हो रहा है।जो बालू पहले दो हजार से पच्चीस सौ में मिलती थी।अब चार हजार से साढ़े चार हजार कीमत हो गई है।ऐसे में ग्रामीण क्या करें। वहीं मुखिया निमाय सोरेन ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुना।और प्रखंड विकास पदाधिकारी और पीएम आवास प्रखंड समन्वयक के पास इस समस्या को रखने की बात कही।