पूरनापानी गांव में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभूकों के साथ लाभार्थि जनसम्पर्क अभियान का शुभारंभ किया और लाभूकों के घर.घर जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजा गया नमस्कार संदेश एवं पत्रकों को बाॅटा …
चाकुलिया: विश्वकर्मा सिंह @ चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत पूरनापानी गांव में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर केन्द्र में मोदी सरकार के द्वारा योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभूकों के साथ लाभार्थि जनसम्पर्क अभियान का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र ने कार्यकर्ताओ के साथ शुभारंभ किया. इस दरम्यान लाभूकों के घर-घर जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजा गया नमस्कार संदेश एवं पत्रकों को बाॅटा गया.
आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से केन्द्र मे मोदी सरकार बनाने हेतु सभी लोगों से अनुरोध किया गया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शतदल महतो, जिला उपाध्यक्ष साधन मल्लिक, कार्यक्रम मंडल संयोजक सह उपाध्यक्ष मनोरंजन महतो, संजय दास, रंजन मंडल, प्रकाश महतो, बनमाली दास, अमलेंदू साव, शंकर नायेक, संजय महतो आदि उपस्थित थे.
