Spread the love

तोर सिंदरी में स्कूली बच्चियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक….

खूंटपानी :  पंकज महतो
खूंटपानी प्रखंड के एकलव्य बालिका विद्यालय तोर सिंदरी में सिकल सेल एनीमिया को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया.इसके अलावे कई कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है.स्कूली बच्चियों के द्वारा कविता,कहानी चित्रांकन,क्विज,संगीत,नृत्य का आयोजन किया गया.मालूम रहे कि भारत सरकार के निर्देश पर बीते 19 जून से 3 जुलाई तक सिकल सेल एनीमिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

जिसमें 19 जून को एकलव्य बालिका विद्यालय तोर सिंदरी में पश्चिमी सिंहभूम जिला के परियोजना निदेशक स्मृति कुमारी व खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के द्वारा उद्घाटन किया गया था.वही शनिवार को स्कूली बच्चियों द्वारा नुक्कड़ नाटक, संगीत आदि कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया.मौके पर स्कूल के प्राचार्य गीतांजलि पान,शशि भूषण मलिक,सलिल मोहन सिंह बोयपाई,रजनी केराई,रूपा कुन्डु आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed