Advertisements
Spread the love

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनज़र अवैध शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा चलाया गया छापेमारी अभियान…

सरायकेला : संजय मिश्रा । आगामी विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के पर्यवेक्षण में अपने अधीनस्थ उत्पाद पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त पुलिस बल के सहयोग से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गम्हरिया थाना अंतर्गत जसपुर गांव में देर रात्रि उत्पाद छापामारी की गई। जिसमें अभियुक्त बादल मंडल तथा मनोहर मंडल को घटनास्थल से अवैध उत्पाद प्रदर्श के साथ वाहन सहित विधिवत गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की गई।

उत्पाद छापामारी के दौरान इंपीरियल गोल्ड व्हिस्की की 133 बोतल और मैकडॉवल नंबर 1 व्हिस्की 2 बोतल सहित कुल 1214.20 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए जप्त किया गया। साथ ही स्कॉर्पियो s11 रजिस्ट्रेशन नम्बर – JH05DM -1929 एवं बोलेरो पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर-JH058DR -0157 वाहन भी जप्त किया गया। मौके पर अवैध शराब बनाने के रैपर एवं खाली बॉटल बरामद करते हुए जप्त किया गया। छापामारी दल में उत्पाद अधीक्षक सरायकेला-खरसावां सौरव तिवारी, अवर निरीक्षक उत्पाद अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद नीरज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक पुलिस शंभू सिंह, सहायक अवर निरीक्षक पुलिस सौदागर पंडित सहित प्रतिनियुक्ति गृह रक्षा बल के जवान शामिल रहे।

You missed