Advertisements
Spread the love

ग्रामीण विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा; पशुधन विकास योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त कर योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने के दिए निर्देश…

पंचायतो में अधिक से अधिक योजनाओ का संचालन कर मानव सृजन की संख्या बढ़ाएं तथा वृक्षारोपण के लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करें: उपायुक्त…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित कर ग्रामीण विकास विभाग एवं पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला पशुपालन पदाधिकारी संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदन, प्राप्त आवेदनों के निष्पादन तथा चयनित लाभुकों के बीच पशु वितरण की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध आवेदन प्राप्त कर योजना अंतर्गत शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा चयनित लाभुकों के बीच यथाशीघ्र पशु वितरण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंचायतों में अधिक से अधिक योजनाओं का संचालन कर मानव सृजन की संख्या बढ़ाने तथा बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत वृक्षारोपण के शेष बचे कार्य पुरा करने, फेज दो अंतर्गत पिट फिलिंग तथा फलदार पौधा रोपण के लंबित कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मनरेगा, आवास योजना समेत अन्य योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने, शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने हेतू योजनाओं का प्रखंड स्तर पर समीक्षा करने, साथ ही योजनाओं के स्थल निरीक्षण कर लाभुकों को आवास योजना के लंबित कार्य को पूर्ण करने हेतू प्रेरित करने के निर्देश दिए।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग

सरायकेला : पीएचडी कार्यालय में जल सहिया से ऑडिट के नाम पर पैसे की उगाई…