Spread the love

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती ने किया अपने परिवार संग मतदान, कहा हर नागरिक अपने जिम्मेदारी को निभाते हुए मतदान करे

(विश्वकर्मा सिंह) लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के जमशेदपुर प्रत्याशी समीर मोहंती शनिवार कोअपने मतदान केन्द्र संख्या 50 अभ्यास मध्य विद्यालय पहुंचकर अपने परिवार संग मतदान किया. इस दरमियान इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती अपने पत्नी नैना मोहंती, भतीजा राकेश महंती, भगना शुभदीप दास के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर ग्रामीणों के बीच लाइन में खड़े होकर मतदान किया. मतदान करने पहुंचे समीर मोहंती ने एक बुजुर्ग को मतदान केंद्र के गेट से पकड़कर बूथ तक पहुंचाकर मानवता और एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय दिया. मतदान करने के पश्चात प्रत्याशी समीर मोहंती बुथ पर मतदाताओं से भी मिले. इस अवसर पर समीर मोहंती ने कहा कि हर नागरिक अपने जिम्मेदारी को निभाते हुए मतदान करें और एक अच्छे जन प्रतिनिधि का चयन करें. वोट लोकतंत्र का महापर्व है. इस स्थान पर सब एक बराबर है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता का रूझान पार्टी की तरफ है हर वर्ग और समुदाय का प्रेम और समर्थन उन्हें मिल रहा है. एक राष्ट्रपति के वोट की कीमत जितना है उतना एक मजदूर के वोट का भी है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मताधिकार का प्रयोग करें.

Advertisements

You missed