Spread the love

सावित्री बाई फुले योजना के लक्ष्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश…

सरायकेला: संजय मिश्रा

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर ने सोमवार को जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक की। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जिले में संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पोषण माह-2023 की थीम पर चर्चा करते हुए कैलेंडर के अनुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन दो गतिविधि आयोजन करने के साथ गतिविधि के फोटो को उपलब्ध कराए गए लिंक के माध्यम से शेयर करने का निर्देश दिया।

उन्होंने महिला पर्यवेक्षकों को निर्देश देते हुए पोषण ट्रैकर में कमजोर पाए गए आंगनबाड़ी केंद्र का महिला पर्यवेक्षिका के निरीक्षण कर डाटा एंट्री करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का अतिरिक्त आवंटन की जरूरत से संबंधित प्रतिवेदन को चौबीस घंटे के अंदर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने सावित्री बाई फुले योजना के लक्ष्य को एक सप्ताह में शत प्रतिशत पूरा करने, आंगनबाड़ी के रिक्त पड़े सेविका एवं सहायिका पदों पर जल्द चयन करने एवं एमएफईडीएफ संबंधी डाटा को गूगल सीट में अद्यतन करने का निर्देश दिया

You missed