Spread the love

जिले में आप नेत्री सावित्री मार्डी का सघन जनसंपर्क अभियान…

ग्रामीणों में आम आदमी पार्टी के प्रति बढ़ा है विश्वास: सावित्री…

संजय मिश्रा सरायकेला:

सरायकेला। ग्रामीणों की विशेष मांग पर आम आदमी पार्टी की सरायकेला विधानसभा अध्यक्षा सावित्री मार्डी का जनसंपर्क अभियान सरायकेला प्रखंड अंतर्गत हुदू पंचायत के कालाझोर ग्राम पहुंचा। यहाँ एक विशेष ग्राम-सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें आदिवासी समाज के युवाओं व महिलाओं ने श्रीमती मार्डी के नेतृत्व में पार्टी का दामन थामा। इस सभा के मुख्य अतिथि आप पार्टी के कोल्हान प्रभारी मनीष कुमार डेनियल ने नवागंतुकों को टोपी व पट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में वार्ड सदस्य देबू हाँसदा के अतिरिक्त सुकु सोरेन, सरस्वती हाँसदा, गीता मुर्मू, विराम मांझी, शान्ति हाँसदा, लक्ष्मी देवी, सुधीर बेसरा, कोलो सोरेन, दुलारी हाँसदा, झानो मझियान, लखीमनी टुडू, नेपाली मुर्मू, मोजेन हाँसदा व श्रवण मांझी प्रमुख रहे।

इस अवसर पर बोलते हुए सावित्री मार्डी ने कहा कि गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी का दंश सबसे अधिक आदिवासी व वंचित समाज को ही झेलना पड़ता है। घने जंगलों के बीच बसे इस दुर्गम गाँव में शिक्षा, स्वास्थ्य व यातायात की सुविधाओं के अभाव को रेखांकित करते हुए उन्होंने दिल्ली व पंजाब में अरविंद केजरीवाल की सरकारों द्वारा किए जा रहे लोकहित के कार्यों का जिक्र किया तथा आप पार्टी की मूलभूत विचारधारा व उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा भी दिया।

श्रीमती मार्डी ने अन्य राज्यों की भांति झारखंड में भी केजरीवाल सरकार को स्थापित करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। मनीष डेनियल ने अपने संबोधन में महिलाओं की जागरूकता एवं परिवार व समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देश की जीवनरेखा करार दिया।

उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ईमानदार पार्टी व उम्मीदवारों को वोट देने पर बल दिया। सम्मेलन में पार्टी की ओर से पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष अजीत सिंह, देवव्रत मुर्मू, राजबान व अमनदीप भी उपस्थित रहे। देबू हाँसदा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र मार्डी ने किया।

Advertisements

You missed