Spread the love

कदमा में हत्या की साजिश रच रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार और गोलियां बरामद

रिपोर्ट : दिप पाल

जमशेदपुर : कदमा थाना पुलिस ने रविवार देर रात शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 में हत्या की योजना बना रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी ऑटो पिस्टल, एक देशी कट्टा और चार जिंदा गोलियां बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

घटना का खुलासा सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में किया। इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष भी मौजूद थे। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरा गैंग के गुर्गे हत्या की साजिश रच रहे हैं, जिसके बाद तुरंत एक टीम गठित कर छापेमारी की गई और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों के नाम:

इरफान , सैफ , अफसर खान , दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार

पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान दो अन्य बदमाश मौके से भागने में सफल रहे। हालांकि, पुलिस को उनकी पहचान मिल गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही फरार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद पुलिस शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए और भी सतर्क हो गई है।

इस गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से एक संभावित हत्या को रोका जा सका। फिलहाल, गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वे किसे निशाना बनाने वाले थे।