मूर्ति विसर्जन के साथ ही नरवा पहाड़ व आस-पास के क्षेत्रो में दुर्गोत्सव का हुआ समापन, महिलाओ ने नचाते -गाते मां की दी बिदाई…
जादूगोड़ा (विद्या शर्मा ) : बीते 10 दिनों तक नरवा पहाड़ व उसके आस _ पास के क्षेत्रो में में चली आ रही दुर्गोत्सव का महापर्व आज रविवार को मां मूर्ति विसर्जन के साथ समापन हो गया। इधर इस मौके पर नरवापहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट की आवासीय कॉलोनी दुर्गापूजा कमिटी की ओर से भव्य विसर्जन जुलूस निकाला गया व यह जुलूस पूरे यूसील में भ्रमण के बाद गुर्रा नदी में मूर्ति की विसर्जित की गई।
इस दौरान महिलाए व पुरुषों ने मां दुर्गा की प्रतिमा के आगे _ आगे नचाते _ गाते चल रहे थे।महिलाओ ने मां दुर्गा की अंतिम विदाई के मौके पर सुहाग की रक्षा करने व क्षेत्र की खुश हाली की कामना की। इसके पूर्व जमकर आतिशबाजी की गई।इस मौके पर कमिटी की ओर से एम के सिंह, प्रशांत महतो, एस के गोप, एम के विंध, शिव प्रसाद,मदन दास , इंद्रजीत दास समेत भारी संख्या में पूजा कमिटी के लोग उपस्थित थे।