जगदीश के ट्वीट ने दिलाई दिव्यांग को ट्राई साइकिल, अब दिनेश पैदल नहीं ट्राई साईकिल से जायेगा विद्यालय…
चांडिल – परमेश्वर साव
सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत घोड़ानेगी पंचायत के केशरगड़ीया निवासी सुधिर मांझी का पुत्र दिनेश मांझी दिव्यांग होने के बाद भी अपनी पढ़ाई के लिए गांव से लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करके जाता है ।
चांडिल प्रखण्ड कार्यालय में सुधीर मांझी कई बार अपने पुत्र के कष्ट का निवारण हेतु बीडीओ के समक्ष गुहार लगा चुका था लेकिन प्रखण्ड कार्यालय के किसी भी पदाधिकरी का ध्यान उसपर नहीं गया। वह बीडीओ कार्यालय का चक्कर लगा लगाकर थक चुका था। एबीवीपी छात्र नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश पोद्दार से मिलकर सुधीर मांझी ने अपनी सारी बातें साझा की।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सह सोशल मीडिया एक्टिविस्ट जगदीश पोद्दार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर मंत्री चंपई सोरेन, जोबा मांझी, सांसद संजय सेठ, विधायक संजीव सरदार, उपायुक्त सरायकेला समेत कुल छः यूजर को टैग करके ट्वीट किया। वहीं जगदीश पोद्दार के ट्वीट का जवाब देते हुए पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार जी ने मामले को लेकर जिला उपायुक्त सरायकेला- खरसावां को निर्देशित किया की उक्त मामले का समाधान किया जाय। विधायक के निर्देश पर उपायुक्त सरायकेला ने बीडीओ के द्वारा दिनेश मांझी को ट्राई साईकिल उपलब्ध कराया गया। दिव्यांग दिनेश मांझी अपना ट्राई साइकिल मिलने के बाद उसकी चेहरे पर खुशी की चमक देखते ही बन रहा था। अब दिनेश मांझी को अपने स्कूल जाने को लेकर काफ़ी सहूलियत होगी। इस पुनित कार्य के लिए दिव्यांग के पिता ने बारी-बारी से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।