Spread the love

नेत्र जांच के लिए रिसोर्स टीचर और फिजियोथैरेपिस्ट का हुआ जिला स्तरीय प्रशिक्षण…

सरायकेला – संजय मिश्रा 

Advertisements

जिला अंधापन नियंत्रण समिति सरायकेला-खरसावां द्वारा नेत्र जांच हेतु जिले के सभी रिसोर्स शिक्षक एवं फिजियोथैरेपिस्टों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि स्कूली विद्यार्थियों ( वर्ग VI से XII ) का नेत्र जांच हेतु प्रत्येक विद्यालय से एक-एक नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण सभी प्रखंड संसाधन केंद्र में मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जाएगा। और सभी नोडल टीचर अपने विद्यालय के बच्चों का नेत्र जांच हेतु चिन्हित करेंगे। एवं निर्धारित तिथि को प्रखंड संसाधन केंद्र में बच्चों को भेजेंगे। मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण नेत्र सहायक डॉ. अशोक कुमार महतो, गोपीनाथ एवं ललित मोहन सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षकों द्वारा चिन्हित किए गए बच्चे को प्रखंड संसाधन केंद्र में लाना है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा बच्चों के आंख जांच किया जाएगा। जिसके उपरांत आवश्यकतानुसार उन्हें नि:शुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि बच्चों को विद्यालय में पठान-पाठन में कठिनाई नहीं हो सके। इससे संबंधित फॉर्मेट का भी वितरण किया जाएगा। जिसमें चिन्हित किए गए बच्चों का विवरण सहित निर्धारित तिथि को जांच कैंप में जमा कराना है। बताया गया कि आगामी 1 सितंबर को सभी प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड स्तर पर नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। और आगामी 11 सितंबर को प्रखंड संसाधन केंद्रों में प्रखंड स्तरीय नेत्र जांच शिविर लगाकर चिन्हित किए गए स्कूली बच्चों का नेत्र जांच किया जाएगा।

Advertisements

You missed