Spread the love

भीषण गर्मी के बीच चापाकल खराब होने से दिघी गांव के ग्रामीणो के सामने पेयजल संकट…

जामा(दुमका):मौसम गुप्ता

लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी के बीच दुमका जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गहराती जा रही है|पेयजल की किल्लत के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है|जामा प्रखंड के बेदिया पंचायत के दिघी गांव में चापाकल खराब होने के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।

ग्रामीणों का कहना माने तो दिघी गांव के नंदलाल राय के घर के सामने लगा चपाकल खराब हो गया है|इसके अलावा काली मंडा के सामने,डबलू राय के घर के सामने लगा चपाकल खराब हो गया है।जबकि हरिजन और पहाड़िया बहुल गांव में पेयजलापूर्ति योजन से बने आदिम जनजाती टोला की पानी टंकी भी खराब हो गयी है।

ग्रामीणों ने बताया कि सभी चापाकल में पाइप लगाने की आवश्यकता है । सभी मे पाईप कम रहने के कारण पानी कम निकलता है|सरिता पूजहरीन,शांती देवी,काजल पुजहर, टुनू पुजहर,लखी पहाड़िन सहित कई ग्रामीणों ने जल्द से जल्द ही चापाकल ठीक कराने की मांग की है।