Spread the love

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्रों तक पहुँचने के लिए की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा की…

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया निदेश कहा निर्धारित रुट के अनुसार ही मतदान केंद्र तक पहुचेंगे मतदान कर्मी…

ऑल वीमेन बूथ” पर मतदान कर्मी के साथ साथ सुरक्षा बल भी महिला ही रहेंगी…

दुमका:मौसम गुप्ता

Advertisements

समाहरणालय सभागार में लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने दुमका तथा मसलिया प्रखंड के 286 मतदान केंद्रों में उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं,मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए किए गए परिवहन व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दुमका तथा मसलिया प्रखंड के इन 286 मतदान केंद्रों के सेक्टर पदाधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।जानकारी दी गयी कि इन सभी मतदान केंद्रों पर सभी न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

उन्होंने सेक्टर वाइज मतदान कर्मियों तथा सुरक्षा बल के जवानों के परिवहन हेतु ईंधन के साथ वाहन की टैगिंग करने का निदेश दिया।कहा कि निर्धारित रुट प्लान के अनुसार ही मतदान कर्मी एवं सुरक्षा बल के जवान मतदान केंद्र तक जाएंगे।सभी वाहनों में जीपीएस लगा होगा, जिससे वाहन निर्धारित रुट पर जा रही है अथवा नहीं इसकी मोनिटरिंग की जा सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी।मतदान केंद्र की हर गतिविधि की नजर वेबकास्टिंग के माध्यम से रखी जायेगी।इस दौरान नेटवर्क कनेक्टिविटी,कम्युनिकेशन प्लान की समीक्षा करते हुए आवश्यक निदेश दिया।बैठक में पुलिस अधीक्षक,विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed