पिछड़ों के हक के लिए लड़ी जाएगी लड़ाई, रामचंन्द्र साहिस ने कहा- जल्द होगा आंदोलन का आगाज…
जमशेदपुर(योगेश पाण्डे)- निर्मल गेस्ट हाउस जमशेदपुर में आजसू पार्टी पिछड़ा वर्ग महासभा पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें पूर्वी सिंघभूम से पिछड़ा वर्ग महासभा के जिला इकाई का विस्तार किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया | जबकि संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और धन्यवाद अप्पू तिवारी ने किया| पिछड़ा वर्ग महासभा के नियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं अध्यक्ष के रूप में प्रकाश विश्वकर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत यादव, प्रधान सचिव राजेश चौधरी, उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, लकी कांत महतो, दिनेश कुमार, सचिव अशोक यादव, राजेंद्र भगत, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार बनाए गए हैं| सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री और पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र साहिस, मैं सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई और शुभकामना देते हुए उन सभी को उनके जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए ||अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई का आगाज करने के लिए तैयार रहें | ताकि झारखंड राज्य अपने मूल विषयों को भूल गई है, समय के साथ अजूबे कारनामे दिखाई पड़ रहे हैं और हैरत तो इस बात की है कि 1 वर्ष के लिए ही मात्र जाति प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं क्या राज्य में 1 वर्ष में जातियां बदलने लगी हैं इन मूल विषयों हो पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है और आने वाले समय में आजसू पिछड़ा वर्ग महासभा के उत्थान के लिए खड़ी है।