मनोज यादव हत्याकांड पर आया बड़ा फैसला, कोर्ट ने 15 अभियुक्तों को सुनाई फांसी की सजा
(जमशेदपुर, आलोक पाण्डे)- जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में हुए मनोज यादव की हत्या कर दी गई दी । इस हत्यकांड पर जमशेदपुर न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है और 15 अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई। दरअसल, न्यायालय ने 25 जून 2019 को घाघीडीह जेल में बंद विचाराधीन कैदी मनोज सिंह की हत्या और सुमित सिंह की बेधड़क पिटाई करने के मामले में एडीजे4 राजेंद्र सिन्हा के न्यायालय ने मामले में 15 लोगों को दोषी पाया और फांसी की सजा सुनाई. मृतक मनोज सिंह दहेज प्रताड़ना मामले में 10 वर्ष की सजा में जेल में बंद था और जेल के भीतर वर्चस्व कायम करने को लेकर 25 जून 2019 को उनकी पिटाई कर दी गई थी. वही सुमित सिंह नामक विचाराधीन कैदी की भी बेरहमी से पीटा गया था। इस मामले में उच्च न्यायालय के आदेश पर त्वरित विचार किया गया । ए पी पी राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में 15 अभियुक्तों में से दो अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं. उसे न्यायालय से पुलिस को फरार दोनों आरोपियों का वारंट जारी करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया है