Spread the love

जब कीचड़ से सने खेत में उतरी जमशेदपुर की डीसी…

 

जमशेदपुर(योगेश पाण्डे)- पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांधा प्रखंड की महिला किसानों के लिए खुशी का ठिकाना उस वक्त नहीं रहा , जब जिले की मालिक यानी  उपायुक्त विजय जाधव ने हौंसला बढ़ाने के लिए खुद खेत पर उतरकर धान रौंपने लगी । उपायुक्त के कीचड़ से सने खेत में उतरकर उनके इस काम को देखकर सभी का दिल जीत लिया । दरअशल,  उपायुक्त विजय जाधव गुड़ाबांधा प्रखंड के क्षेत्र के दौरे पर थी, इस  दौरान उनकी नजर धान रोपती महिलाओं पर पड़ी, फिर क्या था , वह गाड़ी से खुद उतरकर खेत में पहुंची और किसानों का हाथ बढ़ाने के लिए खेत पर उतरकर धान के बिचड़े के साथ रोपनी करने लगी । इतना ही नहीं उपायुक्त ने महिला किसानों के साथ पारंपरिक गीत भी गाया  ।  महिला किसानों में उपायुक्त का इस कदर हौसला बढ़ाने की जमकर सराहना की । उनकी नजर में एक सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी का सीधे किसानों से मिलना और खेत में जाककर हांथ बंटाना पहले कभी यहां नहीं देखा गया था । सभी किसान महिलाओं ने उनकी जमकर तारीफ की

इधर,  उपायुक्त विजय जाधव ने किसानों को देश का अन्नदाता करार देते हुए नमन किया । उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत और तप की बदौलत ही हमारे पेट की भूख मिटती है।

 

Advertisements

You missed