Spread the love

जमशेदपुर में मनाया गया कारगिल विजय दिवस,  वीर माता और महिलाओं का हुआ सम्मान…

जमशेदपुर(योगेश पाण्डे)- भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम की तरफ से कारगिल विजय दिवस मनाया गया । केरला समाजम मॉडल स्कूल गोलमुरी के सभागार में समारोह का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक सरयू राय मौजूद रहें।   विशिष्ट अतिथि के तौर पर 100 फील्ड रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ए बी मुगल, प्रतिनिधि के रूप में 2ic लेफ्टिनेंट कर्नल अमित भारद्वाज, ब्रिगेडियर रणविजय सिंह (अवकाश प्राप्त) समेत सेना के पूर्व और वर्तमान सैनिक मौजूद रहें  ।  अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह जिला संयोजक राजीव रंजन, जिला मंत्री दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर औऱ भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

1999 में हुई कारगिल की जंग , इसके साथ ही समाज में समय-समय पर कार्यक्रमों के जरिए  सिविल समाज के बीच देशभक्ति का भाव पैदा करने के लिए संगठन द्वारा किए गए कामों की चर्चा सुशील सिंह ने किया ।

जिन वीर माता और नारियों का सम्मान कारगिल दिवस के अवसर पर हुआ उनमें शहीद गणेश हांसदा की माता कापरा हांसदा, शहीद जितेंद्र कुमार की पत्नी दुर्गावती देवी, शहीद मनोज कुमार की पत्नी सुनीता शर्मा, शहीद मनोहर कुंकल की पत्नी शोभा कुंकल, शहीद श्रीनिवास की पत्नी पदमा राव , संजय कुमार की पत्नी सीमा देवी, सिपाही चंद्रिका की पत्नी मुना देवी ,वीर सैनिक संजीव कुमार की पत्नी सविता कुमारी, शहीद रवि सोरेन की पत्नी शिवानी सोरेन का सम्मान हुआ। इसके अलावा कोरोना काल में अपने पति के खोने के बाद भी डॉक्टर लक्ष्मी ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों की सेवा कर रही है। उन्हें भी संगठन की तरफ से सम्मानित किया गया । मौके पर वनांचल टीवी 24 के कोल्हान के प्रबंध निदेशक दिनेश किनू भी मौजूद रहे, उन्होंने वनांचल टीवी की तरफ से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह की पत्नी और उपेन्द्र प्रसाद सिंह को मोमेंटम देकर सम्मानित किया । पूरा सभागार देशभक्ति की गीतों से गुंजायमन रहा लोगों ने इसका तहे दिल से आनंद लिया । जोशिलें कलाकारों और बच्चों की ओर से प्रस्तुत किए गए नृत्य ने ऐसा संमा बांधा की लोग देखते ही रह गये  । कार्यक्रम का संचालन उदय चंद्रवंशी ने बड़े ही ओजपूर्ण भाव से संचालित किया ।

Advertisements

You missed