Spread the love

जमशेदपुर में थाने की दीवार फांद कर चोर फरार !, हाथ मलते रह गई पुलिस…

(जमशेदपुर, योगेश पाण्डे)– जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना परिसर से चोरी का आरोपी अंकित यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने उसे चोरी के आरोप में रविवार को ही गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ के लिए रखा था. सोमवार को उसने शौच का बहाना बनाया और पुलिस से बहना बनाकर भाग गया | फिलहाल पुलिस उसकी तलाशी के लिए छापेमारी कर रही है, बताया जाता है कि भुईयाडीह का रहने वाला अंकित पर चोरी का आरोप है | थाना में उसे  कपिलदेव महतो की निगरानी में रखा गया था । लेकिन, उसने पुलिस को झांसा दिया और थाने की दीवार फांद कर भाग गया|

You missed