Advertisements

जमशेदपुर में एक खतरनाक नाला छीन रहा लोगों की जिंदगी,फिर एक शख्स की मौत, टाटा मोटर्स साउथ गेट के पास हुआ हादसा…
(जमशेदपुर, दीप) : गोविंदपुर थाना अंतर्गत टाटा मोटर्स साउथ गेट स्थित यार्ड के पास नाले में गिरकर 31 साल के रोहित कुमार सिंह की मौत हो गई , जो गोलमुरी गाड़ाबासा के रहने वाले थे . सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. नाला 50 फीट गहरा होने के कारण पुलिस को शव निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी. मृतक के पास मिले पहचान पत्र के जरिए परिजनों को सूचित किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. बताया जा रहा है कि रोहित को आखरी बार नाले के पास बैठा हुआ पाया गया था. शायद , वह नशे की हालत में नाले में गिर गया, और उसकी मौत हो गई. यह कोई पहला हादसा नहीं है, किसी की मौत नाले में गिरकर हुई . इससे पहले भी इस नाले कई लोगों की जान जा चुकी है ।
Related posts:
