Spread the love

जमशेदपुर में साहित्य अधिवेशन, मेघ उत्सव के विजेताओं को मिला पुरस्कार,  बच्चों को बांग्ला भाषा सीखाने की अपील

(जमशेदपुर, आलोक पाण्डे)- टेल्को स्थित सबुज कल्याण संघ के ऑडिटोरियम में बुधवार को सुवर्णरेखा नंदिनी अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संगठन की ओर से  साहित्य अधिवेशन आयोजित किया गया । इसमे  प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मान प्रदान और  मेघ उत्सव के उत्सव के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसाइटी बिस्टुपुर जमशेदपुर के स्वामी महाभवानंद जी और  विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया । स्वामी महाभवानंद जी ने कहा की आज अंग्रेजी भाषा को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। लेकिन, बंगला भाषा को बचा कर रखना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने, ये  अपील कि और क हा कि अपने बच्चों को बंगला भाषा का जरूर सिखाएं। सुवर्णरेखा नंदिनी के जनरल सेक्रेटरी एवं आयोजनकर्ता डॉ मीना मुखर्जी ने बताया कि 7 अगस्त को मेघ उत्सव आयोजित किया गया था। आज सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रावणी मित्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में मंचासीन सभी अतिथियों को संस्था द्वारा मोमेंटो तथा एरिका पाम पौधे प्रदान कर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा संबंधित क्षेत्रों के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आशीष चौधरी रविन्द्र भवन जनरल सेक्रेटरी, निसार आमीन सह सभापति। निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन से बासकी गोस्वामी, निखिल कुमार दत्त, झरना कर। तुलसी भवन बिष्टुपुर से हिंदी साहित्य से अजय कुमार ओझा, प्रसेनजित तिवार। इसके अलावा सबुज कल्याण संघ के सेक्रेटरी मिथिलेश कुमार घोष , फाइनांस सेक्रेटरी अमित कुमार बोस, अध्यक्ष समीर कुमार होर, संगमित्रा होर, सब्बोसची चंद,
डॉ आलोक देवदास, अल्पना भट्टाचार्य, नीता विश्वास, सुभाष चंद्र पाल आदि उपस्थित थे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…