Advertisements

गुमशुदा पति की तलाश की गुहार एसएसपी से लगायी…….
जमशेदपुर – सोनारी के रहनेवाले विजय लाल साहू बीते 5 अप्रैल से लापता हैं. पत्नी प्रीति कुमारी ने इस संबंध में सोनारी थाने में पति के गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई है. अबतक पति का कोई सुराग नहीं मिलने से परेशान महिला ने पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है, जिसके माध्यम से महिला ने अपने पति को ढूंढने की गुहार लगाई है.
महिला ने बताया कि उनका पति किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. जिस मालिक के लिए वे काम करते हैं, उनकी मोटर साइकिल कागल नगर के डी रोड से बरामद की गई है. मगर उनका अब तक सुराग हाथ नहीं लगा है. वही पत्नी की चिंता बढ़ती जा रही है. पुलिस मामले की जल्द कार्रवही करें जिसको लेकर जमशेदपुर एसएसपी से गुहार लगायी ।
