Spread the love

जमशेदपुर : मानगो गोकुल नगर का शौचालय दो वर्षों से बंद पड़ा हुआ है, मानगो नगर निगम में शिकायत करते करते स्थानीय लोग थक गए हैं। पर कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी परेशानी से अवगत कराया । स्थानीय लोगों ने विकास सिंह को बताया कि दो वर्षों से शौचालय बंद पड़ा हुआ है गोकुल नगर में रोज कमाने खाने वाले लोग अधिक रहते हैं सभी के घर में शौचालय की व्यवस्था नहीं है जिसके चलते शौच करने हेतु पहाड़ और नाले में जाना पड़ता है हम लोगों को रोज लगता है कि शौचालय आज चालू हो जाएगा लेकिन भरोसा करते करते दो वर्ष हो गए । गोकुल नगर का डीप बोरिंग भी दो महीने से खराब पड़ा हुआ है नाले के पानी से लोगों की दिनचर्या चल रही है । स्वच्छता सर्वेक्षण में मानगो का पिछड़ने के कारण लोग आज आक्रोशित हो गए और विकास सिंह को बुलाकर बताया कि नगर निगम के अधिकारियों की कुंभकरणनीय निद्रा में सोए रहने के कारण दो वर्षों से लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है।

जिससे इलाके में गंदगी फैल रही है जिसका दुष्परिणाम या हुआ कि आज पूरे मानगों की लोगों की नाक दिल्ली में कट गई । विकास सिंह ने बताया की मानगो नगर निगम के कारण स्थानीय लोगों को नाले के सहारे जीवन यापन करना पड़ रहा है महिलाएं शौच के लिए अंधेरे का इंतजार करती है। विकास सिंह ने कहा कि अगर एक सफ्ताह के अंदर शौचालय आम लोगों के लिए शुरू नहीं हुआ तो स्थानीय लोगों के साथ उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा । साथ ही बंद शौचालय का तस्वीर खींच कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जिन्होंने शौच मुक्त भारत का सपना देखा है उनके कार्यालय में भेजा जाएगा। साथ ही नगर निगम के कार्यालय के समीप एवं मुख्य चौक पर बंद पड़े शौचालय के तस्वीर का होर्डिंग लगाया जाएगा । मानगो नगर निगम के अधिकारी मानगों को स्वच्छ रखने में पूरी तरह फेल हो गए हैं इसलिए मानगो की जनता को मानगों को स्वच्छ रखने के लिए स्वयं आगे आना । बंद पड़े शौचालय के कारण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना स्वच्छ मुक्त भारत को तोड़ने का काम मानगो नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, अभिषेक कुमार, बबलू घोष लक्ष्मी नायक, झरना मेहता, जोशना गोराई, शकुंतला देवी नियति गोराई, रानी सिंह पूर्णिमा मेहता, मानिक पैरा महावीर मेहता ,सतीश गोराई बलराम मेहता ,सुफल सिंह कपिलदेव चौधरी, पूर्णिमा कुमारी, सुभाष मेहता, संतोष गोराई, मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा, मंजूरा गोराई मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisements

You missed