Spread the love

भाजपा नेता अभय सिंह और उनके परिजनों पर जानलेवा हमला और लूटपाट का मामला हुआ दर्ज…

जमशेदपुर (दीप पोल ) : साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल में हुई मारपीट की घटना के बाद भाजपा नेता अभय सिंह, उनके भाई निर्भय सिंह, बड़े भाई दिलीप सिंह, भतीजे सौगंध सिंह, बिन्नी, सौभाग्य सिंह और अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन पर जानलेवा हमला करने, पिस्तौल और बंदूक के बल पर धमकाने और 5200 रुपये की लूटपाट का आरोप लगाया गया है।

यह शिकायत काशीडीह रोड नंबर एक के बगान नंबर 3 निवासी रवींद्र यादव द्वारा दी गई। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि वे और उनके भाई धर्मेंद्र यादव रविवार रात करीब 7:30 बजे काशीडीह से गुजर रहे थे, तभी भाजपा नेता अभय सिंह और उनके सहयोगियों ने अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि अभय सिंह और अन्य ने धर्मेंद्र यादव को पिस्तौल की नोक पर उठाकर अपने कार्यालय में ले गए, जहां उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

शिकायत के अनुसार, हमलावरों ने राइफल और पिस्तौल की धमकी देते हुए धर्मेंद्र के सीने पर पैर रखा और अंडकोष पर लात मारते हुए उसे अधमरा कर दिया। घटना के दौरान, जयप्रकाश यादव नामक व्यक्ति ने इसका विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन उसे भी बंदूक के दम पर धमकाया गया, जिससे वह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस मारपीट के दौरान धर्मेंद्र यादव के गले से सोने की चेन और 5200 रुपये छीन लिए गए। आरोप है कि इससे पहले भी अभय सिंह और उनके भाइयों द्वारा धमकाने और रंगदारी मांगने की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके लिए पूर्व में भी साकची थाना में मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस घटना के संबंध में पुलिस ने बीएनएस 2023 कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस संख्या 212/24 दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।