Spread the love

साईं मोटर में कार्यरत एक मजदूर की करंट लगने से हुई मौत…

जमशेदपुर:नवीन प्रधान

जमशेदपुर से सटे चांडिल थाना अंतर्गत आसनबनी स्थित साईं मोटर में कार्यरत एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गयी है. मजदूर बिहार के मुजफ्फरपुर का राहनेवाला बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि उन्हें युवक के एमजीएम अस्पताल में होने की सूचना मिली यहां पहुंचने पर उसे मृत पाया. बताया जाता है कि मृतक मानगो में रहता था और बीती रात काम पर गया था.

मंगलवार को परिजनों को उसके अस्पताल में होने की सूचना मिली यहां पहुंचने पर उसे मृत पाया. वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम हैदर (40) है. वह रात ड्यूटी पर था. जहां मशीन चालू करने के दौरान शार्ट सर्किट के कारण उसे करंट लग गयी. जहां वह मशीन में सटा रह गया. आनन फानन में पहले उसे गुरुद्वारा और फिर एमजीएम अस्पताल में पहुंचाया गया. दोनों ही जगह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के परिवार में पत्नी समेत दो बेटी है.